कोटद्वार: कई पुरस्कार हासिल कर चुके शिक्षक संतोष नेगी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़ी हस्तियों को अपने काम के जिरिए अपना फैन बना चुके हैं। पिछले लंबे समय से संतोष नेगी स्कूली बच्चों को साइकिलें बांट रहे हैं। उनकी लक्ष्य उन बच्चों को स्कूल पहुंचाना है, जो गरीबी के चलते रोजाना स्कूल बस या फिर टैंपो की फीस नहीं भर सकते हैं। अब कई बच्चों को साइकिलें बांट चुके हैं।

राजकीय इंटर काॅलेज कोटद्वार में तैनात शिक्षक संतोष नेगी की शादी होने जा रही है। आज उनकी शादी का न्यूतेर है। उन्होंने न्यूतेर के दिन 10 स्कूली बच्चों करीब 50 हजार रुपये की साइकिलें बांटी। इस तरह उन्होंने लोगों के सामने एक उदाहरण पेश किया है।
साइकिलें सीओ कोटद्वार जेआर जोशी ने कोटद्वार इंटर काॅलेज के बच्चों को बांटी। सीओ जोशी ने शादी में इस नई परंपरा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह से लोगों को आगे आकर पहल करनी चाहिए। इससे नशाखोरी पर भी लगाम लगेगी। कार्यक्रम में संतोष सिंह नेगी, उनकी भावी जीवांसगनी रजनी नेगी भी मौजूद रहींं। बच्चों के साथ उनके परिजन भी इसमें शामिल हुए।
गजब: न्यूतेर में गुरुजी ने स्कूली बच्चों को बांटी साइकिल
Reviewed by पहाड़ समाचार www.pahadsamachar.com
on
Saturday, June 08, 2019
Rating:

No comments: